विरोध, बैठक और सुनवाई...जानें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले किसान नेता? - तीन कृषि कानून रोक सुप्रीम कोर्ट
विरोध, बैठक और सुनवाई इन तीन शब्दों में अब तक के किसान आंदोलन का पूरा अपडेट नजर आता है. विरोध से शुरू हुए किसान आंदोलन के कई दिन बाद बैठके हुईं, एक नहीं, दो नहीं, बल्कि आठ बैठकें बेनतीजा रही और मामला देश की सबसे बड़ी अदालत तक जा पहुंचा. आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए तीनों कृषि कानूनों पर रोक और चार सदस्यीय कमेटी गठित करने के आदेश दिया. हालांकि अभी भी किसान नेता इस फैसले से नाराज दिख रहे हैं. देखें रिपोर्ट.