कोरोना काल: जानें 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए मैथ्स की कैसे करें तैयारी - सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 12वीं क्लास
कोरोना महामारी के बीच पूरे साल पढ़ाई प्रभावित रहने से छात्र काफी परेशान हैं. उन परेशानियों का हल ढूंढने के लिए ईटीवी भारत लाया है Exam Mantra सीरीज, जहां आपको एक्सपर्ट बताएंगे कैसे करें किसी खास विषय की तैयारी. तो जानें 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए मैथ्स विषय पर फोकस कैसे करें.