NRC बवाल: 'भाजपा द्वारा पूर्वांचलियों की बात, लादेन द्वारा अहिंसा की बात करने जैसी है' - sanjay singh on NRC issue in delhi
एनआरसी के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप की सियासी धार और तेज होती जा रही है. मनोज तिवारी को लेकर दिए गए केजरीवाल के बयान पर कपिल मिश्रा एफआईआर दर्ज करा चुके हैं, वहीं गुरुवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. इस पूरे विवाद को लेकर ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह से बातचीत की.