पब्लिक पूछती है: पानी, सीवर और सड़क से परेशान देवली के लोग - etv bharat public puchhti hai
ईटीवी भारत की टीम जब अपने पब्लित पूछती है कार्यक्रम के तहत देवली विधानसभा पहुंची तो यहां सड़क सीवर और पानी के साथ ही जाम भी एक अहम मुद्दा है क्योंकि यहां आए दिन जाम की समस्या से लोग दो-चार होते हैं और घंटों जाम में फंसे रहते हैं.