पब्लिक पूछती है: गंदगी के अंबार से लोग परेशान, बोले- कब होगा विकास - दिल्ली विधानसभा चुनाव
ईटीवी भारत की पड़ताल के बाद पता चला कि आदर्श नगर के लोग गंदगी और पार्किंग की समस्या से परेशान हैं. दिल्ली में पार्टी बदली आदर्श विधानसभा में नेता बदले लेकिन विधानसभा की समस्याओं के हालात नहीं बदली. इन्हीं मुद्दों पर ईटीवी भारत के माध्यम से पूछती है समस्याओं को कब खत्म किया जाएगा.