पब्लिक पूछती है: वादों पर खरे नहीं उतरे विधायक जी! देखें लोगों ने क्या कहा - विधानसभा चुनाव
ईटीवी भारत की पड़ताल के बाद पता चला कि करावल नगर के लोग खुले नाले, टूटी सड़के यहां कि मुख्य समस्याएं हैं. साथ ही लोगों ने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा यहां काम तो कराए गए हैं लेकिन उनसे जितनी उम्मीद थी उस उम्मीद पर वो खरे नहीं उतरे.