खेड़की दौला टोल पर फिर गुंडागर्दी, टोलकर्मी को 100 मीटर तक घसीटा - haryana news
गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा हमेशा विवादों में रहता है. जहां कभी महिला के साथ मारपीट की जाती है तो कभी टोल कर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी जाती है. ताजा मामला गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे का है. जब एक एसयूवी कार टोल प्लाजा पर पहुंचती है तो कार में बैठे 2 युवक टोल ना देने पर पहले तो बहस करते हैं जब उनका पेट इतने से भी नहीं भरता तो बैरियर तोड़ कार को निकालने की कोशिश करते हैं. जिसके बाद टोल प्रवक्ता मौके पर पहुंच गाड़ी को रोकने की कोशिश करता है लेकिन सिरफिरे युवकों का मन इससे भी नहीं भरता तो टोल प्रवक्ता पर ही गाड़ी चढ़ाकर लगभग 100 मीटर तक पहले तो उसको घसीटते हैं फिर प्रवक्ता को कुचलने की भी कोशिश करते हैं. वहीं ये पूरी घटना तीसरी आंख यानी सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस की मानें तो सीसीटीवी के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है और जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.