मीटिंग छोड़ इंदौर में जलेबी का आनंद ले रहे हैं सांसद गौतम गंभीर! - Air Pollution
शुक्रवार का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए तो धमाकेदार रहा, लेकिन एक पूर्व क्रिकेटर के लिए यही खेल 'शर्मनाक' बन गया. आज ट्विटर पर दो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ट्रेंड कर रहे हैं, पहला मयंक अग्रवाल जो भारत- बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाकर आउट हुए और दूसरा गौतम गंभीर जो इस मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे थे. मयंक अग्रवाल को जहां शाबासी मिल रही है वहीं गौतम गंभीर की जमकर खिंचाई हो रही है. दरअसल गौतम गंभीर पूर्व क्रिकेटर होने के साथ-साथ पूर्वी दिल्ली से सांसद है. और इस समय दिल्ली का प्रदूषण जानलेवा स्तर पर पहुंच चुका है. क्रिकेटर से सांसद बने गंभीर हाल के दिनों में प्रदूषण को लेकर सत्ताधारी AAP पर हमलावर रही है. लेकिन जब इस पॉल्यूशन से निपटने के लिए संसदीय कमेटी की बैठक होनी थी तब वो मीटिंग में पहुंचे ही नहीं. बस यहीं पर गौतम गंभीर गच्चा खा गए और लोगों ने इनकी जमकर क्लास लगी दी.