मिलिए दिल्ली के PPE किट वाले चोर से, जिसने पहरेदारों के सामने से ही गायब कर दिया 25 किलो सोना! - Kalkaji jewelry shop loot ppe kit connection
नई दिल्ली: पीपीई किट को तो आप सब जानते ही होंगे, वही जिसे डॉक्टर पहनकर कोरोना मरीजों का इलाज करते हैं.... लेकिन कभी आपने सोचा है कि ये PPE किट इलाज के अलावा और किन चीजों में काम आ सकता है... नहीं ना... तो दिल्ली के इस चोर को देखिए, जो चोरी करने PPE किट में पहुंच गया. शातिर इतना कि 5 गार्डों के सामने से ही 25 किलो सोना ले उड़ा... कहानी कालकाजी इलाके में स्थित अंजली ज्वेलर्स की है. बुधवार को सुबह 1 चोर जिसका नाम शेख नूर रहमान है, वो शोरूम के एक बगल वाली इमारत की छत से घुसता है, गार्डों को चकमा देते हुए शोरूम में मौजूद गहनों को एक बैग में भरने लगता है. जब आभूषणों से बैग भर जाता तो वो आराम से निकलता है और ऑटो में बैठकर नौ दो ग्यारह हो जाता है.
Last Updated : Jan 21, 2021, 9:40 PM IST