70 दिन 70 मुद्दे: संगम विहार का ये है सबसे अहम मुद्दा, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - main problems snagam vihar
70 दिन 70 मुद्दे प्रोग्राम के तहत ईटीवी भारत की टीम संगम विहार विधानसभा में पहुंची. ग्राउंड रिपोर्टिंग में पता चला कि संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है, लेकिन सबसे बदहाल यहां की मुख्य सड़क रतिया मार्ग का है. ये सड़क संगम विहार को मुख्य सड़क एमबी रोड से जोड़ता है, लेकिन सालों से इसकी हालत खराब है. जानिए इस मामले पर क्या कहते हैं यहां के लोग...