Corona New Strain: 49 संदिग्ध, 40 कमरे और 30 कैमरों! जानिए किस तरह LNJP में हो रहा है इलाज - Corona New Strain patient in LNJP hospital
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में न्यू स्ट्रेन वाले कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है. एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि यहां अभी न्यू स्ट्रेन के कुल 49 संदिग्ध मरीज हैं. इनमें से कुछ सीधे एयरपोर्ट से यहां आए हैं, वहीं कुछ इनके क्लोज कॉन्टैक्ट हैं. इन मरीजों में से 4 में न्यू स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. आज शाम को 14 की रिपोर्ट आनी है. वहीं देशभर में नए कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है.