छठ पूजा 2019: ट्रेनों में भीड़ जबरदस्त, लेकिन उत्साह में कमी नहीं... - heavy crowd
नई दिल्ली: यूं तो घर जाने का अलग ही उत्साह होता है लेकिन इन दिनों दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर छठ पर घर जाने वालों का उत्साह देखते ही बनता है. स्टेशनों पर जबरदस्त भीड़ है. लोगों ने महीनों पहले से गाड़ियों में बुकिंग शुरू कर दी थी. खास बात है कि जिन लोगों की सीट कन्फर्म नहीं हो पाई हैं वो जनरल डिब्बे से जाने में भी परहेज नहीं कर रहे. ये जानते हुए भी कि इतनी भीड़ में ट्रेन में खड़े होना तक मुश्किल हो जाता है. इसके पीछे की वजह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने नई दिल्ली से बिहार (दरभंगा) जाने वाली ट्रेन के जनरल डिब्बे में जाने वाले यात्रियों से बातचीत की.