यमुना किनारे खेतों में हो रहा है घातक कीटनाशक का प्रयोग- कान्ता कर्दम - dfsasdf
शीतकालीन सत्र में आज के दिन तमाम मुद्दों पर दोनों सदनों में बहस हुई. इसी कड़ी में आज राज्यसभा में बीजेपी की राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम ने दिल्ली में यमुना के किनारे तथा आस पास के कुछ किसान फसलों पर कीट नाशक के दौर पर टीवी की बीमारी से इस्तेमाल होने वाली दवाईयों का प्रयोग किया जा रहा है. इसका मनुष्य के स्वास्थ पर घातक असर पड़ता है और उनकी रोक प्रतिरोध क्षमता प्रभावित होती है. इन एंटी बायटिक दवाईयों के छिड़काव फसलों पर भी घातक प्रभाव पड़ता है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.
TAGGED:
dfsasdf