PPE KIT: जानिए, निस्तारण की सभी अहम जानकारियां - KOVID 19 IN INDIA
पीपीई जितनी कारगर हैं, अगर उनका निस्तारण ठीक से ना किया जाए तो वो उतनी ही खतरनाक साबित हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि बॉयो वेस्ट को लेकर सतर्कता बरती जाए. क्योंकि अभी जरूरत है इसके खतरों को समझने की और सही तरह से इस्तेमाल और निस्तारण करने की. तो आइए इस स्पेशल रिपोर्ट में जानते हैं पीपीई किट के सभी पहलुओं के बारे में....