राजभवन के इसी टेबल पर भुट्टो को इंदिरा ने झुकाया था - समर कैपिटल
वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटने के दौरान भारत की पीएम आयरन लेडी इंदिरा गांधी थीं. उसके बाद पाकिस्तान के मुखिया जुल्फिकार अली भुट्टो के साथ शिमला समझौता हुआ था. इस समझौते पर शिमला स्थित राजभवन में जिस टेबल पर हस्ताक्षर हुए थे, वो आज भी लोगों की उत्सुकता का केंद्र है.