गुलमर्ग में बर्फबारी से प्राकृतिक श्रृंगार, शिमला में याक चालकों के बहुरे दिन - snowfall in gulmarg
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी के बाद नजारा खूबसूरत हो गया. ऐसा लगा मानो जिन इलाकों में बर्फबारी हुई है, वहां प्रकृति ने खुद उस भूभाग का श्रृंगार किया हो. इसके अलावा शिमला में भी ताजा बर्फबारी हुई है. शिमला में बर्फबारी के बाद वहां के याक चालकों की कमाई दोबारा शुरू हो गई है. शिमला आने वाले पर्यटकों को बर्फबारी और याक की सवारी का आनंद लेते देखा गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST