गणेश उत्सव पर घर पर बनाएं स्वादिष्ट ड्राई फ्रूट्स मोदक - ETV Bharat Food and Recipe
भारत में जहां त्योहारों की बात आती हो, वहीं किसी मिठाई की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. गणेश उत्सव के इस मौके पर भी लोग खूब मिठाइयां खरीद रहे हैं. ऐसे में मूषकराज गणेश के पसंदीदा मोदक आपकी मिठाइयों की लिस्ट में सबसे ऊपर होते हैं. आज मोदक की रेसिपी में हम आपके लिए लेकर आए हैं, ड्राई फ्रूट मोदक. बादाम, काजू, अंजीर, खजूर और नट्स जैसे सूखे मेवों से बने यह मोदक बेहद ही पौष्टिक और स्वादिष्ट होते हैं. तो आजमाएं इस रिसिपी को और लगाएं बप्पा को स्वादिष्ट मोदक का भोग.
Last Updated : Sep 10, 2021, 7:05 AM IST