रोज कुकीज के साथ क्रिसमस को बनाएं और भी मजेदार - साउथ इंडियन रेसिपी
अपनी क्रिसमस सीरीज में आज हम आपके लिए एक बहुत ही प्रसिद्ध डिश रोज कुकीज लेकर आए हैं. क्रिस्पी और क्रंची रोज कुकीज अंडे, आटे और चीनी को मिलाकर बनाए गए हैं. बहुत ही आसान इस रेसिपी की शुरुआत केरल से हुई थी. आज के समय में कुकीज काफी चलन में हैं. मीठे फ्राय और कुरकुरे यह कुकीज गुलाब के आकार के होते हैं. इसे आप गुलाब की पंखुड़ियों से भी सजा सकते हैं.