बेहद आसान है औषधीय गुणों से भरपूर बादाम का हलवा
कहते हैं बादाम खाने से याद्दाश्त तेज होती है. बादाम कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है. यह स्वाद में भी स्वादिष्ट होता है. भिगो कर खाने के अलावा बादाम को वैसे तो हलवे या किसी भी मीठे पकवान में गार्निशिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि बादाम से हलवा भी बनाया जाता है. जी हां! आज हम आपके लिए बादाम के हलवे की रेसिपी लेकर आए हैं. मधुमेह रोगियों के लिए बादाम किसी वरदान से कम नहीं. तो बनाइए बादाम से बना स्वादिष्ट हलवा और साझा करें अपना अनुभव...
Last Updated : Sep 21, 2020, 3:35 AM IST