सीखें मूंग दाल मोदक रेसिपी और बप्पा को लगाएं शानदार भोग
गणेश उत्सव के लिए हमारी मोदक रेसिपी की श्रृंखला में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं मूंग दाल मोदक. आपने मूंग से बनी तमाम चीजें खाई होंगी. इस बार आप मूंग से बने मोदकों को जरूर वरीयता दें. मूंग से बने यह मोदक न केवल स्वाद में लजीज होते हैं, बल्कि आपकी सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद हैं. मूंगदाल से बने इन स्वादिष्ट मोदकों को नारियल पाउडर से जरूर गार्निश करें. तो देर किस बात की, सीखें आसान मूंग दाल मोदक रिसिपी. अपना अनुभव हमारे साथ साझा करना न भूलें.
Last Updated : Aug 29, 2020, 3:42 PM IST