Party Snacks : आलू-लॉलीपॉप नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाए, झटपट बनाएं ऐसे - potato recipe
अगर आप समोसा और आलू-वड़ा खाकर बोर हो चुके हैं तो उबले हुए आलू की यह रेसिपी (Potato recipe) आपको बहुत पसंद आएगी. आलू जैसी सदाबहार सब्जी से तरह-तरह के व्यंजन तैयार किए जाते हैं. इन्हीं में से एक है पोटेटो लॉलीपॉप, जिसका (Potato lollipops) नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है. तो देर किस बात की, सीखते हैं कि कैसे (homemade snacks) बनाया जाता है क्रिस्पी पोटैटो लॉलीपॉप ...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST