परिवार के साथ लें खमन ढोकले का आनंद, सीखें आसान रेसिपी... - भारतीय स्नैक्स
अगर आप अलग-अलग जगहों की लोकप्रिय डिश खाने के शौकीन हैं, तो आपको गुजरात की फेमस डिश खमन ढोकला जरूर ट्राई करना चाहिए. ढोकला न केवल स्नैक्स टाइम, बल्कि नाश्ते के लिए भी काफी हेल्दी रेसिपी है. अगर आप शाकाहारी व्यंजन की तलाश में हैं, तो यह गुजराती स्नैक एक अच्छा विकल्प हो सकता है. उबला हुआ, मुलायम, भुरभुरा, थोड़ा नमकीन और थोड़ा मीठा खमन ढोकला न केवल स्वाद में अच्छा है, बल्कि काफी हेल्दी भी है. इंस्टेंट ढोकला बनाने के लिए हमारी इस रेसिपी को घर पर ट्राई जरूर करें.
Last Updated : Aug 6, 2020, 7:30 PM IST