Guajarati Snacks : नाश्ते में गुजरात की फेमस डिश खमन ढोकला बनाएं इस विधि से - सुबह का नाश्ता
अगर आप शाकाहारी खाने के शौकीन हैं, तो आपको गुजरात की फेमस डिश खमन ढोकला (Khaman dhokla recipe) जरूर ट्राई करना चाहिए. तो यह गुजराती स्नैक (Guajarati snack recipe) एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ढोकला न केवल (Breakfast recipes) स्नैक्स टाइम, बल्कि नाश्ते के लिए भी हेल्दी रेसिपी है. कम समय में ढोकला बनाने के लिए हमारी नाश्ते की रेसिपी को घर पर जरूर ट्राई करें...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST