दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

जम्मू-कश्मीर में होली सीआरपीएफ जवानों के संग, बिखरे म्यूजिक, मस्ती और डांस के रंग

By

Published : Mar 18, 2022, 12:36 PM IST

Updated : Mar 18, 2022, 2:02 PM IST

देशभर में रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास (holi crpf jawans dance and celebration) के साथ मनाया जा रहा है. गिले-शिकवे भुलाकर लोग एक दूसरे को प्यार और सौहार्द के रंगों से सराबोर कर रहे हैं. नागरिकों की सुरक्षा और वतन में अमन चैन के लिए सर्वस्व कुर्बान करने वाले सैनिक भी होली के मौके पर अपने घरों से दूर श्रीनगर में होली (srinagar holi celebration) खेलते दिखे. जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों की 117वीं बटालियन में होली (jammu kashmir holi celebration) खेलते जवानों ने बताया कि अपने परिवार से दूर साथी सैनिकों के साथ होली खेलना भी परिवार के बीच रहने जैसा है. सीआरपीएफ जवानों ने कहा कि देश में अमन चैन बना रहे वे इसकी कामना करते हैं.
Last Updated : Mar 18, 2022, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details