हवा में उछलकर चाय बागान में धड़ाम से गिरी कार, देखें वीडियो - फिल्म की शूटिंग
तमिलनाडु के नीलगिरी में सोमवार को अचानक एक कार हवा में उछलते हुए चाय बागान में तेजी से गिरी. पास के एस्टेट में काम कर रहे चाय बागान के मजदूर चिल्लाए और भाग गए. उसके बाद उन्हें पता चला कि यह फिल्म की शूटिंग थी और एक्शन सीक्वेंस लिया गया था. दरअसल तमिलनाडु के नीलगिरी में दो साल बाद फिर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गईं हैं. मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों की शूटिंग ऊटी, कुन्नूर में हो रही है. नागार्जुन अभिनीत तेलुगु फिल्म की शूटिंग पिछले 10 दिनों से कुन्नूर के थुटुरमट्टम इलाके के चाय बागान में चल रही है. चाय बागान में कार गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST