CM को लेकर उत्तराखंड BJP प्रदेश अध्यक्ष का देखें इंटरव्यू - मदन कौशिक से खास बातचीत
उत्तराखंड में संपन्न हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 47 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करके यह बता दिया कि राज्य की जनता ने बीजेपी को एक बार फिर से अपना समर्थन दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी बड़े मार्जिन से हरिद्वार सीट से जीते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि अगर कांग्रेस की इतनी खराब हालत हुई है तो उसमें सबसे बड़ी बात यह है कि वह सरकार के अच्छे कामों पर भी सवाल खड़े करते रहे. जनता उन्हें चुपचाप देखती रही. कांग्रेस ने ना केवल वैक्सीन पर सवाल खड़े किए बल्कि सेना से लेकर उन तमाम मुद्दों पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की जो जनता से सीधे तौर पर जुड़े हुए थे. देखें पूरी रिपोर्ट -
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST