दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Positive Bharat Podcast में सुनें एक ऐसे अभिनेता की कहानी, जिनके निधन पर लगानी पड़ी थी धारा 144 - पुनीत राजकुमार की कहानी

By

Published : Mar 17, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

आज भी जब कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर पुनीत राजकुमार की बात होती है तो यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि अब ये महान अभिनेता हमारे बीच नहीं है. 29 अक्टूबर 2021 को अचानक से इस दुनिया को अलविदा कहने वाले कन्नड़ सिनेमा के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार दशकों से इंडस्ट्री में राज करते आए थे और आज भी फैन्स के बीच उनकी खास दीवानगी है. पुनीत ने अपने करियर (Puneeth Rajkumar Biography) में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. पुनीत सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि सिंगर और टीवी प्रजेंटर भी थे. इसके अलावा वह एक दयालु इंसान भी थे, जो अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं. इन्हीं सामाजिक कार्यों और सरल स्वभाव के कारण पुनीत अपने फैंस के रील के साथ रियल लाइफ हीरो भी थे, लेकिन 29 अक्टूबर को पूरे देश में खबर आग की तरह फैल गई कि कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है. किसी को भी इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा था, लेकिन पुनीत जाते-जाते भी दो जिंदगियों में उजाला कर गए. एक्‍टर की मौत के बाद उनकी इच्‍छा को पूरा करते हुए उनकी दोनों आंख दान कर दी गईं. उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कर्नाटक सरकार को उनकी मौत के बाद स्थिति को काबू करने के लिए कई इलाकों में धारा 144 लागू करनी पड़ी थी. पुनीत राजकुमार एक ऐसे इंसान थे, जिनकी सादगी और विनम्रता ने हर किसी का दिल जीता था और अपने शानदार करियर के दौरान एक गैर-विवादास्पद व्यक्ति बने रहे. भले ही पुनीत का बेहद कम उम्र में निधन हो गया, लेकिन वह मानव जाति के प्रति अपनी विनम्रता और उदारता के लिए सभी की यादों में जीवित रहेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details