दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

WATCH: सूरत में आयोजित हुआ अनोखा फैशन शो, LGBTQ ने किया रैंप वॉक - सूरत फैशन शो एलजीबीटीक्यू समुदाय वीडियो

🎬 Watch Now: Feature Video

LGBTQ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 10:59 PM IST

सूरत शहर में एक अनोखे फैशन शो का आयोजन किया गया. यह फैशन शो अनोखा था क्योंकि इसमें मॉडल या मशहूर हस्तियां नहीं बल्कि एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोग रैंप पर उतरे और अपना जलवा दिखाया. फैशन शो का आयोजन सूरत के अवध यूटोपिया में किया गया था. इस फैशन शो में LGBTQ समुदाय के 16 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. यह फैशन शो इस मैसेज के साथ आयोजित किया गया कि वे भी समाज का हिस्सा हैं और समाज उन्हें स्वीकार करता है. फैशन शो से पहले रैंप पर कैसे चलना है, इसकी ट्रेनिंग भी उन्हें पहले ही दी गई थी. महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी रैंपवॉकर्स के आउटफिट को आईडीटी के छात्रों द्वारा डिजाइन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details