Tunisha Sharma Case को स्टार पार्थ जुत्शी ने बताया तनाव में थीं तुनिषा शर्मा - तुनिषा शर्मा को स्टार पार्थ जुत्शी
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है, वहीं उनकी डेथ केस को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है. उनके सह-कलाकार पार्थ जुत्शी को पुलिस ने रविवार को इस घटना पर पूछताछ के लिए बुलाया था. वालिव पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली कि चाय ब्रेक के बाद अभिनेत्री शौचालय गईं और जब वह वापस नहीं आईं तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और पाया कि उन्होंने फांसी लगा ली है. स्टेशन के बाहर मौजूद मीडिया से बात करते हुए पार्थ ने कहा कि हालांकि तुनिषा तनाव में थीं लेकिन वह किसी तरह का नशा नहीं करती थीं. शीजान खान और तुनिशा के रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर, उनकी सह-कलाकार ने कहा कि यह उनका निजी मामला है और इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST