पहली फिल्म मन कस्तूरी रे को लेकर बोलीं तेजस्वी प्रकाश, मराठी सिनेमा से जुड़ने पर गर्व है - मन कस्तूरी रे रिलीज डेट
बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश मन कस्तूरी रे से फिल्मी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रोमांटिक ड्रामा मराठी फिल्म में तेजस्वी एक रॉकस्टार की भूमिका निभाते नजर आएंगी. अपने फिल्मी डेब्यू के बारे में बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्हें मराठी सिनेमा से जुड़ने पर गर्व है. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि वह चाहती हैं कि मराठी सिनेमा की देश भर में पहुंच हो. मन कस्तूरी रे 4 नवंबर को रिलीज हो रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST