दिल्ली

delhi

विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार

ETV Bharat / videos

G20 summit: CM केजरीवाल ने कहा- विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार, देखें वीडियो - G20 Summit security

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: जी20 समिट को लेकर दिल्ली में हर तरफ तैयारियां जोरों से चल रही है. हालांकि, सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार में क्रेडिट लेने की भी होड़ लगी है. सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ''G20 समिट में सभी विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए हमारी ख़ूबसूरत दिल्ली तैयार है.''

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत इस बार G20 समिट की मेजबानी कर रहा है. यही वजह है कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों को पेंटिंग, फव्वारों से संवारा गया है. सड़कों को भी दुरुस्त किया गया है. हालांकि मेकओवर को लेकर लगातार राजनीतिक हो रही है. फंड खर्च को लेकर AAP और भाजपा आपस में कई बार भीड़ चुकी है. इससे पहले ही दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया था कि G-20 की तैयारियों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में जो बदलाव हो रहा है, वह केंद्र सरकार द्वारा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details