ग्रे पैंटसूट में प्रियंका चोपड़ा के क्लासी अंदाज का देखिए वीडियो - Priyanka Chopras classy style
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा 3 साल बाद भारत वापस आ गई हैं. अभिनेता को मुंबई में एक स्टोर लॉन्च के लिए स्पॉट किया गया. ग्रे पैंटसूट में ग्लोबल स्टार बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने बड़े चाव से कैमरों के सामने खूबसूरत पोज दिए. PeeCee देश में हेयर केयर इंडस्ट्री में क्रांति लाने के उद्देश्य से अपना हेयरकेयर ब्रांड Anomaly लॉन्च करने के लिए भारत में है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST