आदिपुरुष को करने से इतना डर गए थे प्रभास, देखिए वीडियो - प्रभास वीडियो
आदिपुरुष टीजर लॉन्च पर प्रभास ने खुलासा किया कि जब ओम राउत ने उन्हें फिल्म में राघव की भूमिका निभाने की पेशकश की तो वह थोड़ा तनाव में थे. क्योंकि उन्हें लगा कि यह देश के लिए सबसे कीमती फिल्म है और क्या वह इस रोल के साथ न्याय कर पाएंगे. प्रभास ने यह भी कहा कि उन्होंने हां के लिए तीन दिन का समय लिया. फिल्म 7,000 साल पहले की है और फिल्म में प्रभास के किरदार का नाम राघव है, जो राम का दूसरा नाम है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST