दिल्ली

delhi

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

दुल्हन की तरह सजकर बनाई ऐसी रील कि पुलिस को लगाना पड़ा जुर्माना, देखें वीडियो - कार के बोनट पर बैठकर रील

By

Published : May 21, 2023, 6:19 PM IST

प्रयागराजः आज के दौर में लोग इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में कुछ भी करते हैं. कहीं कार पर स्टंट करते हैं, कहीं बाइक पर स्टंट करते हैं तो कहीं पिस्टल या बंदूक के साथ वीडियो बनाते हैं. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन युवा वर्ग ऐसे नियमों की धज्जिया उड़ाने में अभी भी चूक नहीं रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रयागराज में सामने आया है. यहां एक युवती का दुल्हन के भेष में सिविल लाइन क्षेत्र में सफारी कार के बोनट पर बैठकर रील बनाते वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर युवती की गाड़ी की पहचान कर चालान काटा है. युवती की पहचान वर्णिका चौधरी के रूप में हुई है. हेलमेट न पहनकर स्कूटी चलाकर ट्रैफिक नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाने के मामले में इसके पहले भी युवती का चालान काटा जा चुका है. एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस ने युवती पर 15,500 का जुर्माना लगाया है. वायरल वीडियो में युवती ने दुल्हन की पोशाक पहन रखी थी. वीडियो बनाकर बकायदा सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details