दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Historic Day 2 For Pathaan तरण आदर्श ने कहा कि अब तक किसी भी हिंदी फिल्म ने यह मुकाम हासिल नहीं किया है - पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

By

Published : Jan 27, 2023, 7:25 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शुक्रवार को खुलासा किया कि शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान मील का पत्थर साबित हुई फिल्म है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन  मोटे तौर पर 70 करोड़ रुपये की कमाई की है. पठान ऋतिक रोशन की वॉर यश की KGF 2 हिंदी के ओपनिंग डे कलेक्शन को पछाड़ने में कामयाब रही है.  एक्शन से भरपूर फिल्म ने पहले दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के क्लब में भी एंट्री कर ली है. 

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित, पठान को गणतंत्र दिवस 2023 से एक दिन पहले 25 जनवरी को हिंदी, तमिल के साथ- साथ तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया था. पठान चार साल बाद शाहरुख की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी है. यह एक एक्शन-स्पाई फिल्म है. वहीं, सलमान खान टाइगर फिल्म के कैरैेक्टर के साथ फिल्म में अपनी झलक के साथ कैमियो में दिखाई दिए हैं.  इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ ही जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं. 

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details