Parineeti Raghav Engagement Video : सगाई के बाद पहली बार कैमरे के सामने आये राघव और परिणीति, देखें वीडियो - राघव चड्ढा
मुंबई: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से सगाई कर ली है. परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा जोनास की छोटी बहन हैं. चड्ढा ने दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस में एक्ट्रेस से सगाई की रस्में पूरी कीं. बता दें कि सगाई समारोह में दोनों के परिवारों के सदस्य और करीबी दोस्त और अन्य चुनिंद मेहमान ही शामिल हो पाये. सगाई के बाद परिणीति और राघव पहली बार कपूरथला हाउस से बाहर आये और पैपराजी के लिए पोज देते दिखे. यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होने से पहले बॉलीवुड के पसंदीदा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा इस अवसर पर परिणीति की ड्रेस के साथ समारोह में पहुंचे और बाद में बाहर चले गए. प्रियंका चोपड़ा अपनी बहन की सगाई में शामिल होने के लिए मुंबई से फ्लाइट के माध्यम से दिल्ली पहुंची थीं। प्रियंका को द लोधी होटल में अपनी बहन परिणीति के साथ देखा गया था। बाद में वह अपनी कार से विक्ट्री साइन दिखाते हुए सगाई समारोह में पहुंची.