कुत्ते ने काटा तो जान जोखिम में डालकर दबोचा, हाथ-पैर बांधे - कुत्ते ने काटा तो जान जोखिम में डालकर दबोचा
देश में कई जगहों पर कुत्तों का आतंक सामने आया है, जहां उन्होंने किसी न किसी को काटा है. केरल में भी ऐसा हुआ, लेकिन यहां जिस व्यक्ति को कुत्ते ने काटा उसने उसे पूरी तरह से जकड़ लिया. उसे तब तक नहीं छोड़ा जबतक अन्य लोग मदद को नहीं आ गए. उसने जान जोखिम में डालकर कुत्ते को दबोचे रखा, इस दौरान अन्य लोगों ने कुत्ते के हाथ-पैर बांध दिए. घटना कोझीकोड के पंथीरंकावु की है. अब्दुल नासर सुबह सैर करने निकले थे, जिस दौरान उन पर पालतू कुत्ते ने हमला किया. कुत्ते ने अब्दुल नासर को काट लिया, लेकिन वह उससे भिड़ गए और उस पर काबू पा लिया. बाद में कुत्ते का मालिक मौके पर आया और कुत्ते को घर वापस ले गया. अब्दुल नासर का कोझीकोड मेडिकल कॉलेज में इलाज किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST