दिल्ली

delhi

गिरीश विश्व और बेटा मौसम

ETV Bharat / videos

WATCH : इजराइल से लौटे फेमस ढोलक प्लेयर गिरीश विश्व और बेटा मौसम, भयावह मंजर याद कर बोले- रौंगटे आज भी... - फेमस ढोलक प्लेयर गिरीश विश्व और बेटा इजराइल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 10:22 PM IST

इजराइल में भयावह माहौल बना हुआ है. इस बीच एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के बाद अब खबर है कि इंडियन आइडल, सारेगामापा और कई सिंगिंग रियलिटी शो में परफॉर्मेंस दे चुके ऑन टेलीविजन ढोलक वादक के साथ ही टकरवादक गिरीश विश्व और उनका बेटा मौसम विश्व वतन आ चुके हैं. दोनों कल (9 अक्टूबर) ही इजराइल से लौटे हैं. इस वीडियो में उन्होंने इजराइल में हुए हमले के भयावह अनुभव को बताया है. उन्होंने बताया कि वह वहां पर कैसे रहे और किस तरह से वतन वापसी की. उन्होंने बताया कि जब हम होटल में थे तो धड़ाम आवाज के साथ जोरदार सायरन बजा और फिर हम डर गए थे. वीडियो में उन्होंने भयानक माहौल के बारे में बताते हुए कहा कि हम बहुत डर गए थे, देखिए वीडियो. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details