दिल्ली

delhi

गौरव चोपड़ा

ETV Bharat / videos

WATCH : 'गदर-2' के बाद अब 'लकीरें' में शानदार रोल प्ले करते नजर आएंगे एक्टर गौरव चोपड़ा, बोले- ऑडियंस सोचे ये... - बॉलीवुड एक्टर्स वीडियो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 9:16 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर गौरव चोपड़ा 'गदर-2' के बाद एक बार फिर से पर्दे पर धूम मचाने को तैयार हैं. एक्टर का सनी देओल स्टारर गदर-2 में भले ही कम समय का रोल रहा हो, मगर जितना भी स्क्रीन था दर्शकों ने उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र रावत की रोल में बेहद पसंद किया. गौरव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और बताया कि 'कर्नल के रोल के लिए उन्हें घंटों सेना के जवानों के साथ समय बिताना पड़ा, तभी वह रोल में जम पाए. एक्टर ने कहा कि 'सही मायने में मुझे दमदार रोल करने का मौका मिला जो कि मेरे करियर के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ. इसके साथ ही अब एक्टर आशुतोष राणा स्टारर अपकमिंग फिल्म 'लकीरें' में दमदार रोल प्ले करते नजर आएंगे. यहां देखिए गौरव चोपड़ा के साथ खास बातचीत का वीडियो. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details