WATCH : दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने गणेश वंदना के साथ की 35वें पुणे फेस्टिवल की भव्य शुरुआत, देखिए वीडियो - Hema Malini grand opening Pune festival
Published : Sep 22, 2023, 9:58 PM IST
फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने गणेश वंदन के साथ 35वें पुणे महोत्सव का भव्य उद्घाटन किया. कला, संस्कृति, गायन, संगीत और खेल का खूबसूरत संगम पुणे महोत्सव में देखने को मिला. फेस्टिवल का उद्घाटन दिग्गज अभिनेत्री और नृत्यांगना पद्मश्री एमपी हेमामालिनी की गणेश वंदना से हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री गिरीश महाजन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं पुणे जिले के संरक्षक मंत्री चंद्रकांतदा पाटिल, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले शामिल हुए. वरिष्ठ अभिनेत्री नृत्यांगना पद्मश्री हेमामालिनी पुणे महोत्सव की संरक्षक हैं और स्थापना के बाद से लगातार 35 वर्षों से पुणे महोत्सव में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं. हेमा मालिनी ने 30 वर्षों से अधिक समय तक पुणे महोत्सव के मंच पर गणेश वंदना या शिवस्तुति प्रस्तुत की है. इस साल भी उद्घाटन समारोह में उन्होंने गणेश वंदना की और अगले दिन शनिवार को वह 'गंगा' बैले की प्रस्तुति देंगी. पुणे महोत्सव में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए इस वर्ष उद्घाटन समारोह में उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया.