हिमाचल प्रदेश के नकड़ोह में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग - हिमाचल प्रदेश के नकड़ोह में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
हिमाचल प्रदेश के उपमंडल गगरेट में आसमान से गुजर रहे सेना के एक चॉपर में तकनीकी खराबी आने के चलते नकड़ोह गांव में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक चॉपर के (army helicopter Emergency landing in Una) लैंड कर जाने से स्थानीय लोग भी हैरान हो गए. पहले तो किसी के समझ नहीं आया कि माजरा क्या है? लेकिन चॉपर में से उतरे पायलट सहित तीन सेना के जवानों को देखकर पता चला कि चॉपर सेना का है.मौके पर पुलिस जवान भी पहुंच गए और उनसे बातचीत कर सेना के जवानों ने चॉपर में आई खराबी की जानकारी अपने अधिकारियों को दी. जिसके बाद सेना का एक और चॉपर नकड़ोह में लैंड हुआ जिसमें सेना के तकनीकी कर्मचारी आए और खराब चौपर की मरम्मत में जुट गए. चॉपर को देखने के लिए ग्रामीणों में भी उत्साह देखा गया और मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत की. जिसके बाद हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी और उसके बाद (army helicopter Emergency landing in Una) इमरजेंसी लैंडिंग का खुलासा हुआ. एडीसी डॉ. अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सेना के पायलट और उसमें सवार अन्य जवान तकनीकी खराबी को ठीक करने में जुट गए हैं. वहीं, वायु सेना की तरफ से भी उन्हें मदद मुहैया करवाई जा रही है.सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है सभी लोग सकुशल और सुरक्षित हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST