कॉर्बेट में ट्रेनिंग ले रही महिला जिप्सी चालकों के सामने अचानक आया हाथी, देखें वीडियो
रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन में जंगल सफारी की ट्रेनिंग ले रही जिप्सी चालक महिलाओं की धड़कनें उस समय बढ़ गई, जब एक हाथी जिप्सी के आगे आ गया. ट्रेनिंग दे रहे जिप्सी चालक ने अपनी सूझबूझ से वाहन को पीछे किया, लेकिन हाथी जिप्सी को दौड़ाता दिखा. वहीं कुछ देर बाद हाथी ने खुद रास्ता छोड़ दिया और दूसरी ओर चला गया. हाथी के जंगल में जाने से सब ने राहत की सांस ली. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के जोनों से अलग-अलग वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार बहुत ही भयावह होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. आमतौर पर अगर किसी के वाहन के पीछे हाथी पड़ जाए तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूटना तय है. वहीं महिला जिप्सी चालकों के वाहन के आगे अचानक हाथी आ गया, हाथी को आक्रामक देख महिलाएं चिल्लाने लगी, लेकिन कुछ देर के बाद हाथी ने खुद उनका रास्ता छोड़ दिया. इस दौरान हाथी जिप्सी के पीछे भागता दिखाई दिया और जिप्सी चालक वाहन को बैक कर दौड़ाता रहा, हाथी के जंगल में चले जाने के बाद सब ने राहत की सांस ली.यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में महिला जिप्सी चालकों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें जंगल सफारी की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिससे महिला चालक सैलानियों को जंगल सफारी करा सके और अपना रोजगार सृजन कर सकें. बता दें कि पूर्व में भी रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथी ने सैलानियो की जीप को दौड़ा दिया था. जिसका सैलानियों ने वीडियो भी बनाया था. गनीमत रही कि घटना में किसी कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST