चुनाव परिणाम पर बोलीं स्मृति ईरानी, वोटर्स ने परिवारवाद को नकारा.... - election results 2022 smriti irani
विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर जनता ने परिवारवादी राजनीति को नकार दिया है. उन्होंने ईवीएम पर लगे आरोपों के संबंध में कहा कि समाजवादी पार्टी को एहसास हो गया था कि वे चुनाव हारने वाले हैं, इसलिए उन्होंने ईवीएम और चुनाव आयोग पर लांछन लगाए. कांग्रेस के भविष्य पर स्मृति ईरानी ने कहा कि उनका भविष्य अंधकारमय है. उन्होंने कहा, जो लोग ये कह रहे थे कि वे पार्टी में प्राण फूंकने आई हैं, हकीकत इससे उलट है. ईरानी ने तंज भरे लहजे में कहा कि प्रियंका पार्टी फूंक कर गई हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST