विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, अनुराग ठाकुर ने कहा- चुनाव कैसे हारे जाते हैं, इनसे सीखें - election results 2022 anurag takur
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद भाजपा उत्साहित है. भाजपा को मिली सफलता के बाद ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से विशेष बातचीत की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी की ईमानदारी की छवि के सामने कोई टिक नहीं पाता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के समर्पण के बारे में देश की जनता जानती है, ऐसे में लोगों ने खुले दिल से भाजपा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव कैसे हारे जाते हैं, लोगों को ये कांग्रेस से सीखना चाहिए. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उन्हें यूपी में काम करने का काम करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि गत 40 साल में जो नहीं हुआ, इस बार मोदी फैक्टर के कारण अभूतपूर्व कामयाबी मिली है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST