बाजार में आया खाने वाला गुलाल, खाइये और लगाइए भी
रंगों के पर्व होली को लेकर हर तरफ खुशियां है. इस बार लोग जमकर होली मना रहे हैं. होली के बाजार में भी खासा रौनक है. वहीं, झारखंड की राजधानी रांची में हर्बल गुलाल के अलावा इस साल बाजार में ऐसा गुलाल आया है जिसे लोग लगाने के अलावा खा भी सकते (eatable Gulal in Ranchi market) हैं. दरअसल, व्यवसायियों की ओर से ग्राहकों की सेहत को देखते हुए एक अलग किस्म का गुलाल बनाया गया है. यह गुलाल फल सब्जी कई प्रकार के फूल और विभिन्न औषधीय पेड़ के छालों से निर्मित किया गया है. व्यवसायी इस उत्पाद को गुलाल के बाजार में सबसे बेहतर बता रहे हैं. इनकी मानें तो इस गुलाल को लोग लगा भी सकते हैं और खा भी सकते हैं. उस पर त्वचा पर लगाने से पाउडर की फिलिंग होती है. इसे निर्माता ने फूड अबीर का नाम दिया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और रांची में संभवत पहली बार ऐसा प्रोडक्ट को लॉन्च किया (Unique Gulal in Ranchi Jharkhand) गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST