तमिनलाडु के सांसद का सवाल- पीएम आवास योजना को अंग्रेजी में क्या कहें ? मंत्री बोलीं- अगर इंदिरा आवास समझ में आया तो...
संसद में बजट सत्र के दौरान लोक सभा में तमिलनाडु की धर्मापुरी सीट से निर्वाचित डीएमके सांसद सेंथिलकुमार ने पीएम आवास योजना का अंग्रेजी भाषा में नाम पूछा. इसके जवाब में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इंदिरा आवास योजना का जिक्र कर कहा कि प्रधानमंत्री को तो सब लोग जानते हैं. दरअसल, सांसद सेंथिल कुमार ने सवाल के दौरान कहा, हम जनप्रतिनिधि होने के बावजूद PMAY योजना का नाम नहीं जानते, तो स्थानीय लोगों को इसके बारे में कैसे पता चलेगा ? जवाब में साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, प्रधानमंत्री आवास का अर्थ समझ में नहीं आता है तो मुझे लग रहा है कि इंदिरा आवास यदि समझ में आया होगा तो प्रधानमंत्री आवास भी समझ में आ जाएगा. क्योंकि ये प्रधानमंत्री को सभी लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री के नाम से आवास है किसी व्यक्ति के नाम से नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST