साबरमती आश्रम में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने चलाया चरखा, देखें वीडियो - delhi news
विधानसभा चुनाव से पहले अपने गुजरात दौरे के पहले दिन शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान साबरमती आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने गांधी प्रतिमा को खादी की माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही गांधी के निवास हृदय कुंज में चरखा चलाया. बता दें, गुजरात में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी की तिरंगा रैली को केजरीवाल व भगवंत मान शाम को हरी झंडी दिखाएंगे. आश्रम पहुंचे केजरीवाल ने यहां की डायरी में लिखा कि यह आश्रम एक आध्यात्मिक स्थान है, ऐसा प्रतीत होता है जैसे यहां गांधी जी की आत्मा बसती है. यहां आकर आध्यात्मिक अनुभूति होती है. मैं स्वयं को धन्य मानता हूं कि उस देश में पैदा हुआ, जिस देश में गांधीजी पैदा हुए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST