कांग्रेसी नेताओं को EVM से छेड़छाड़ का डर, तंबू लगाकर निगरानी - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद अब कांग्रेसियों को ईवीएम से छेड़छाड़ का डर सता है. पूर्व सीएम हरीश रावत भी एक बयान में इसकी आशंका जता चुके हैं. वहीं, रुद्रपुर में खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने स्ट्रांग रूम की देख रेख के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने स्ट्रांग रूम के बाहर तीन शिफ्ट में 6 कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई है.उधम सिंह नगर जिले की 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है. इन 9 विधानसभा सीटों की 1488 ईवीएम रुद्रपुर में रखी गई हैं. ईवीएम को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है. आश्चर्य की बात ये है कि कांग्रेस पार्टी को इसके बाद भी ईवीएम में गड़बड़ी करने का डर है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST