अधीर रंजन के टोकने पर गडकरी का जवाब, 40 साल से राजनीति में हूं, ब्लंट भी हूं - adhir ranjan gadkari 40 sal rajniti
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुदान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सड़क हादसों में हो रही मौत की संख्या में इजाफा हुआ है. इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसमें कोई गलत नहीं है. गडकरी ने कहा, वे 40 साल से राजनीति में हैं. ब्लंट भी हूं. बकौल गडकरी, वे जहां से चुनाव लड़ते हैं, हजारों लोगों के सामने ये कहने की क्षमता रखते हैं कि ये काम होगा, ये नहीं होगा. तुम फिर मत आना. उन्होंने कहा, जीवन में उन्होंने जितनी बातें कही हैं, उस पर कोई सवाल खड़े नहीं कर सकता. जो काम होने लायक है, उस पर वे स्पष्ट जवाब देते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST