राजनाथ का AAP पर तंज, 'गोलगप्पा' समझ रखा है क्या, चन्नी को कहा- खिलवाड़ समझा है जो यूपी-बिहार वालों को वापस करेंगे
पंजाब के नांगल में चुनावी रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, पंजाब को लोगों ने गोलगप्पा समझ रखा है. कोई दिल्ली से चला आ रहा है, कोई कहीं से चला आ रहा है. कहते हैं सरकार बना लेंगे. आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, दिल्ली में सरकार बन गई है, चला लीजिए, इतना ही काफी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के गली-कूचों में शराब की दुकानें खोल रखी हैं, यहां कहते हैं कि ड्रग्स का कारोबार खत्म कर देंगे. उन्होंने चुनौती भरे अंदाज में कहा, देखते हैं भाजपा की सरकार बनने के बाद किसमें दम है कि पंजाब की धरती पर ड्रग्स का कारोबार करे. पंजाब के सीएम 'चन्नी के यूपी-बिहार वाले बयान' (cm channi up bihar row) पर रक्षा मंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री हैं, सबको साथ लेकर चलना चाहिए. उन्होंने कह दिया कि यूपी-बिहार के लोगों को बाहर कर देंगे. खिलवाड़ समझ रखा है चन्नी साहब ! हम देखेंगे किसमें दम है रोक सके. राजनाथ सिंह ने कहा, भारत का नागरिक किसी भी राज्य में रहने को स्वतंत्र है. उन्होंने कहा कि सीने का बटन खोलकर हम सुरक्षा के लिए तैयार हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST